Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

‘हिमाचल और किन्नौर से मेरा एक रिश्ता बन गया’

रोहित वर्मा 
मैं उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर के रहने वाला हूँ।  हिमाचल प्रदेश से मेरा एक पुराना रिश्ता रहा है।  चाहे वो बचपन में घर वालों के साथ देवभूमि के शक्तिपीठों ज्वाला जी और कांगड़ा की देवीयों के दर्शन करने के लिए जाना हुआ हो या  कालेज समय में हर सेमस्टर  एग्जाम से पहले माता नैना देवी से आशिर्वाद लेना हो।  शिमला कुफरी की मेरी कई यात्राएं इसकी गवाह रही हैं की हिमाचल प्रदेश की मेरे लिए क्या अहमियत है ।
वक़्त के साथ साथ कालेज लाइफ भी खत्म हो गई और कहीं  नौकरी भी लग गई जेब में चंद पैसे आ गए फिर एक सिलसिला शुरू हुआ हिमाचल को एक्सप्लोर करने का शोघी राजगढ़ कसौली कसोल मणिकरण तोश आदि  की ख़ाक छानने के बाद इस बार ऐसी जगह पहुंचे की वहां की खूबसूरती देख कर मन वैरागी हो गया।

हुआ यूँ की दिल्ली की दौड़धूप की जिंदगी और सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रूटीन जॉब के बीच अभी होली की पांच छुट्टियां आ गई तो मैंने और मेरे दोस्त रवि ने प्लान बनाया की क्यों न इनका सदुपयोग किया जाए।  हिमाचल के बारे में पढ़ते पढ़ते अचानक मेरी नजर एक आर्टिकल पर पड़ी जिसमे हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के छितकुल का जिक्र था।  फिर क्या बुलेट की सर्विस करवाई गर्म कपडे  जरुरत का सामान बैग में पैक किया और निकल पड़े दिल्ली से किन्नौर के सफर पर।

29d88af0-0f6e-43d1-b674-9f1888d6a1fd
दो पहिए जो ले गए जन्नत की ओर



शिमला तक तो पहले भी गए ही थी उसके आगे जो हमारा पहला पड़ाव  था वो था रामपुर बुशेहर।  अब हम ठहरे फक्कड़ सन्यासी सस्ते में विस्वास रखने वाले धर्मशाला में रात गुजारी सुबह माँ भीमाकाली का आशीर्वाद लेने सराहन पहुँच गए।  वहां के लोगों से बात करने पर पता चला इस मंदिर का सबन्ध महाभारत काल से है।  काष्ठ कला का अलग ही नमूना यह मंदिर पहाड़ी शैली में बना है और अपने आप में अनूठा है।  वहां का वातावरण एकदम सुन्दर और शांत।  जैसे ही बाहर आए पारम्परिक वेशभूषा पहने हुए पहाड़ी औरतों ने घेर लिया और होली पर रंग लगाने को कहा।  एक तो होली का पर्व मैं ठहरा इसका शौकीन जम के होली खेली और आगे बढ़ गए।

एक तरफ खड़ा शांत पहाड़ दूसरी तरफ शोर मचाती मचलती सतलुज और बीच में सर्पीली सड़क पर हम चले जा रहे थे की एक भव्य गेट  दिखा।  यह किन्नर प्रदेश भोलेनाथ की धरती किन्नौर का प्रवेश द्वार था।
 एक बात की दाद मैं हिमाचल प्रदेश की सरकार को देता हूँ की इन पहाड़ों और विपरीत परिस्थितियों के बीच भी जहाँ तक हो सकता था सड़क की गुणवत्ता बरकरार रखी गई थी।  परन्तु जैसे ही कड़छम पहुंचे मन दुःखी हो गया देखा सारा पहाड़ सड़क पर और निकलने का कोई रास्ता आगे नहीं।  तभी एक मुसाफिर ने बताया की नीचे से नई सड़क बनी है।  करीब दो महीने से लैंड स्लाइड के कारण रास्ता बंद था।  आगे चलकर एक चौराहे से हमने सांगला का रूख किया।
सतलुज की अविरल धारा

गरूर के साथ सफेद चादर ओढ़े खड़े  पर्वतराज हिमालय का असली रूप अब दिखने लगा था। ऊबड़ खाबड़ रास्ते से होते हुए थकान भी अब हावी होने लगी थी की एक पहाड़ की ओट से जैसे आगे मोड़ मुड़ा तो जो देखा हम अवाक रह गए अद्भुत नैसर्गिक शांत एक घाटी सामने थी यह सांगला घाटी थी।  वहां की हवा में एक संगीत था।  हर तरफ ताज़गी का एहसास था।  हमने रात इसी जन्नत में गुजारने का फैसला लिया।

चलना ही जिंदगी है

अगले दिन हम आगे बढे रकछम गावँ में मार्च महीने में भी बर्फ का दिखना हमारे लिए अजूबे से कम नहीं था।  रास्ते में हम रुके लोगों से बात करी उनका रहन सेहन जाना और पहुंचे  छितकुल  उस बॉर्डर की तरफ से भारत का  आखिरी  गांव।  सुंदरता की हद कहाँ तक हो सकती है यह छितकुल गांव को देख कर समझा जा सकता है।  ऐसे जगह जिसकी कल्पना हम स्वप्नों में करते हैं यह उस से भी परे था।

मेरे मुल्ख का एक कोना



वहां फौजी भाई लोगों से भी बात हुई।  उन्होंने हमें चाय पिलाई हमने उनके साथ भी गपशप की।  और अगली सुबह इस जन्नत को भारी मन से विदा कहते हुए रास्ते के हर मोड़ को फिर आने का वादा करते हुए अठखेलिया करती हुई सतलुज के साथ साथ हम भी रामपुर शिमला और फिर दिल्ली की ओर आ गए। हिमाचल प्रदेश और किन्नौर के बारे में मैं बस यह कहना चाहूंगा की पहाड़ का मजा मंजिल में नहीं सिर्फ सफर में है चलते जायो और यहाँ की ताज़ा हवा ,  खूबसूरती के साथ बहते जाओं

 “लेखक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफरनगर  जनपद के रहने वाले हैं और हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव रखते हैं ” 
Exit mobile version