Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल की सड़कों पर जल्द दौड़ेंगे प्रदूषण रहित ई-रिक्शा

शिमला।।

जल्द ही हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर दिल्ली और अन्य मैदानी राज्यों की तर्ज पर बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा नजर आएंगे। परिवहन विभाग ने प्रदूषण रहित रिक्शा को परमिट देने का प्रस्ताव तैयार किया है, जिसे मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेजा जाएगा।

ऐसी खबरें पाने के लिए Like कीजिए हमारा फेसबुक पेज In Himachal (क्लिक करें)

आज से 11 साल पहले 2004 में हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रदूषण की वजह से ऑटो रिक्शा की परमिट देने पर रोक लगा दी थी। इस वजह से आज भी मंडी, सोलन, कुल्लू और बिलासपुर जैसे और कई कस्बों में पुरानी परमिट वाले ऑटो दौड़ते दिख रहे हैं। मगर अब सरकार चाहती है कि ई-रिक्शा उतारे जाएं।

प्रदेश के परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने भी इस खबर को सही बताते हुए कहा कि राज्य सरकार हिमाचल में प्रदूषण रहित ऑटो चलाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द फैसला लिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में ऊना, बिलासपुर और हमीरपुर जैसे अन्य मैदानी जिलों में ये परमिट दिए जाएंगे। अभी भी कई शहरों में परमिट पेंडिंग हैं, तो कुछ जगहों पर ये चल भी रहे हैं।

Exit mobile version