Site icon In Himachal | इन हिमाचल : In Himachal delivers the latest news, insightful views, and policy analysis in Himachal Pradesh. Join our platform to stay informed and hold politicians and officials accountable as a vigilant civilian watchdog.

स्मार्ट सिटी में शिमला को न चुनने पर हिमाचल बीजेपी ने केंद्र को लिखी चिट्ठी

शिमला।।

हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने शिमला को स्मार्ट सिटी के लिए न चुने जाने के पर खुलकर निराशा जाहिर कर दी है। गौरतलब है कि हिमाचल से एक ही शहर इस प्रॉजेक्ट के लिए चुना जाना था, जिसमें धर्मशाला ने शिमला और मंडी समेत अन्य को पीछे छोड़ते हुए जगह बना ली थी। अब बीजेपी का कहना है कि इस प्रॉजेक्ट के लिए शिमला को चुना जाना चाहिए था।

हिमाचल प्रदेश बीजेपी ने बाकायदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेकैया नायडू को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि शिमला को स्मार्ट सिटी की सूची में शामिल किया जाए। बीजेपी के रुख से हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर युवाओं में नाराजगी देखी जा रही है। कहा जा रहा है कि जबरन बीजेपी इस मुद्दे को उठा रही है और प्रदेश हित के बजाय इसे शिमला बनाम धर्मशाला बनाने में जुट गई है।

लोगों में बीजेपी के रुख के प्रति नाराजगी देखी जा रही है
हिमाचल प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता गणेश दत्त ने जो लेटर लिखा है, उसमें  कहा गया है कि 98 शहरों में शिमला नगर का नाम स्मार्ट सिटी में नहीं आने से शिमला के लोग हैरान हैं। गणेश दत्त के इस लेटर में लिखा गया है, ‘संभवत: प्रदेश की कांग्रेस सरकार तथा नगर निगम शिमला में सत्तासीन वामपंथी दली ने शिमला का पक्ष ठीक प्रकार से केंद्र के समक्ष नहीं रखा होगा। केंद्र के समक्ष शिमला का पक्ष रखना प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार एवं नगर निगम शिमला की जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों ही केंद्र के समक्ष शिमला को स्मार्ट सीटी बनाने को मजबूत पक्ष नहीं रख सके हैं। इसलिए शिमला शहर स्मार्ट सिटी की लिस्ट से बाहर हो गया तथा सूची में अपना स्थान नहीं बना पाया है।’

आगे इस लेटर में बीजेपी ने शिमला शहर की खूबियां बताते हुए कहा है, ‘शिमला अंतरराष्ट्रीय महत्व का शहर है। इसको अस्तित्व में आए 200 वर्ष का समय पूरा हो चुका है। यह शहर आजादी की लड़ाई से लेकर शिमला समझौते तक का गवाह रहा है। यह शहर हर दृष्टि से अपना सक्षम दावा स्मार्ट सिटी के लिए रखता है। यहां की प्राकृतिक सौन्दयर्ता यहां का पर्यावरण व यहां के लोगों को शांतिप्रिय स्वभाव विश्व भाईचारे का एक संगम स्थल है। पर्यटन की दृष्टि से भी शिमला शहर देश के प्रमुखतम शहरों में से एक है। यहां हर वर्ष लाखों की संख्या में देश एवं विदेशी पर्यटक यहां आते है। यहां के लोग शांत माहौल में स्वच्छंद घूमते हैं।’

इस लेटर को पढ़ने के लिए क्लिक करें

पत्र में कहा गया है, ‘स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित मापदंडों को केंद्र के समक्ष ठीक प्रकार से नहीं रख पाई है। शिमला शहर हर दृष्टि से स्मार्ट सिटी के लिए निर्धारित प्रावधानों को पूरा करता है। इसलिए निवेदन है कि शिमला सीटी को स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाए।’

इस बारे में इन हिमाचल ने हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सतपात सिंह सत्ती को फेसबुक पर मेसेज किया, जिसका अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है।  उधर सोशल मीडिया मे लोगों में इस बात को लेकर रोष देखा जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी धर्मशाला को कमतर समझकर क्यों शिमला को प्राथमिकता दे रही है। लोग पूछ रहे हैं कि अगर शिमला को शामिल किया जाना चाहिए था क्या धर्मशाला को चुनकर गलत किया। लोग हिमाचल बीजेपी से यह सवाल भी पूछ रहे हैं कि आपको तुलनात्मक रूप से बताना चाहिए था कि धर्मशाला में क्या कमियां हैं और शिमला में क्या खूबियां।
Exit mobile version