Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सामने जल रहे थे कार्यकर्ता : मंच से नेता करते रहे नारेबाजी

इन हिमाचल डेस्क।
शिमला में प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी का पुतला जलाए जाने के दौरान भड़की आग में दो पुरुष  कांग्रेस कार्यकर्ता एवं 3 महिलायें झुलस गई हैं।  प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस कार्यकर्ता मनोज अधिकारी के हाथ बुरी तरह आग की चपेट में आ गए थे उन्हें जल्दी से आई  जी एम सी भेजा गया।  हैरानी की बात यह है की आग की लपटों में कांग्रेसी कार्यकर्ता झुलसते रहे और इधर उधर भागकर  आग बुझाने की कोशिश करते रहे उसी दौरान कांग्रेस के तीन युवा तुर्क नेता प्रदेश अध्य्क्ष सुखविंदर सिंह सुक्खु , सी पी एस राजेश धर्माणी एवं रोहित ठाकुर यह सब नजारा देखते हुए भी नारेबाजी करते रहे और एक कदम भी लोगों को बचाने के लिए आगे नहीं बढे।  माना जा रहा है की उनके इस तरह के रवैया के कारण पार्टी कार्यकर्ता काफी रोष में हैं।
आग की चपेट में कांग्रेस कार्यकर्त्ता
यहाँ तक जब सुक्खु मीडिया से मुखातिब होने लगे तब किसी कार्यकर्ता ने कह दिया मीडिया से बाद में बात कर लें पहले आई जी एम सी फोन कर लिया जाए तो बेहतर होगा। जिलाधीश शिमला दिनेश मल्होत्रा ने कहा की उन्हें प्रदर्शन की अनुमति के बारे में मालूम नहीं है श्याद एस डी एम से परमिशन ली गयी हो।  वहीँ पुलिस आयुक्त भजन नेगी का कहना है की पुतला जलाना गैरकानूनी है और इस बारे में मामला दर्ज किया जाएगा।
Exit mobile version