Site icon In Himachal | इन हिमाचल

भाजपा हमेशा आदर्शों पर चलने वाली पार्टी, मोदी से करूंगा बात: वीरभद्र सिंह

इन हिमाचल डेस्क।।
सोमवार को थोड़ी देर के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सचिवालय में आये और लम्बे अरसे बाद पत्रकारों से बातचीत की दैनिक जागरण में छपी खबर के अनुसार मुख्यमंत्री ने खुल कर अपने ऊपर लगे आरोपों के बारे में बात की और हमेशा की तरह इसे धूमल परिवार का षड़यंत्र बताया।  वीरभद्र सिंह ने कहा धूमल और उनके बेटे उनके खिलाफ तंत्र मन्त्र का सहारा भी ले रहे हैं ताकि उनकी मृत्यु हो जाए।  उन्होंने कहा अभी तक उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस बारे में बात नहीं की है परन्तु अव वो अपना पक्ष प्रधानमंत्री के सामने जरूर रखेंगे। भाजपा को आदर्शों पर चलने वाली पार्टी बताते हुए वीरभद्र सिंह ने शांता कुमार के शालीन व्यकतित्व  की एक बार फिर सराहना की।
दो महीने में धूमल परिवार की सम्पतियों की जांच एस आई टी से पूरे करवाने के संकेत भी इस दौरान मुख्यमंत्रीं ने दिए।  साथ ही यह भी कहा की कांग्रेस सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर के जाएगी और आगामी दो वर्षों में 25000 रोजगार सृजित किये जायेंगे।
Exit mobile version