Site icon In Himachal | इन हिमाचल

धूमल ने CM रहते बेटे अनुराग को 100 करोड़ की जमीन 1 रुपये में दी: कांग्रेस

नई दिल्ली।।
कांग्रेस ने ललित मोदी प्रकरण में राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत सिंह के बाद अब हिमाचल प्रदेश में जमीन आवंटन मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर को निशाने पर लिया है।


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ‘राजस्थान के मां-बेटे की कहानी के बाद अब हिमाचल के बाप-बेटे की कहानी का समय आ गया है। जयराम रमेश ने कहा कि 2002 से क्रिकेट के नाम पर हिमाचल प्रदेश में प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर ने सत्ता का दुरुपयोग किया है। 

कांग्रेसी नेता का कहना था कि उन्होंने सार्वजनिक जमीन पर कब्जा कर लिया है। कपटपूर्वक निर्णय लिए गए हैं। हितों का भारी टकराव देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा, ’16 एकड़ जमीन धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन को दी जाती है एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए। 16 एकड़ जमीन धर्मशाला में जो HP क्रिकेट असोसिएशन को दी गई थी, उससे हिमाचल सरकार को हर साल 94 लाख मिलने थे।’


इसपर अनुराग ठाकुर का कहना था, ‘कांग्रेस झूठ बोलने में पारंगत है। वे बीजेपी नेताओं पर आधारहीन और झूठे आरोप लगाने की कोशिश करते हैं। अगर किसी क्रिकेट संघ को जमीन दी गई तो मुझे व्यक्तिगत तो नहीं दी गई? वह एक संस्था है, उसको दी गई है।’ 


अनुराग ने आगे कहा, ‘हम लोग 28 लाख प्रतिवर्ष उसका किराया लेते हैं, कांग्रेस अपने वरिष्ठ नेताओं को भ्रमित करके प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाती है। HPTDC 100 होटल चलाकर भी 34 लाख घाटे में है, हम लोग जमीन का किराया 28 लाख प्रति वर्ष लेते हैं।’

Exit mobile version