Site icon In Himachal | इन हिमाचल

जलवाहक पर लगा स्कूल में मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के साथ दुष्कर्म का आरोप

भवारना।। भवारना में एक हाई स्कूल में तैनात जलवाहक पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। जलवाहक के खइलाफ 377 और POCSO ऐक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चा मानसिक रूप से कमजोर है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को छुट्टी होने के बाद जब बच्चे घर रहे थे तो आरोपी ने पीड़ित छात्र को स्कूल की तरफ बुलाया। आरोप है कि बच्चे के साथ स्कूल मे ही इस हरकत को अंजाम दिया गया है। बच्चे ने घर जाकर परिजनों को बात बताई तो मंगलवार सुबह पुलिस स्टेशन भवारना में मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।

पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। डीएसवपी विकास धीमान का कहना है कि मामले के आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है और जांच जारी है।

Exit mobile version