Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ के टीजर में देखिए हिमाचल की वादियां

इन हिमाचल डेस्क।। सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का टीजर इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस फिल्म की काफी शूटिंग हिमाचल प्रदेश की वादियों में भी हुई है। फिल्म से टीज़र में भी ये लोकेशंस नजर आती हैं।  इस टीजर ने आते ही इंटरनेट पर धूम मचा दी है। डायरेक्‍टर कबीर खान की इस नई फिल्‍म में सलमान खान काफी मासूमियत भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस टीजर की शुरुआत तो युद्ध से सीन से होती है मगर सलमान कुछ अलग से नजर आ रहे हैं। वह मासूम से दिख रहे है।  इस फिल्‍म में एक बार फिर सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भी उनके साथ नजर आएंगे। सलमान की इस फिल्‍म के टीजर को देखते ही लोगों को ‘बजरंगी भाईजान’ वाले सलमान की याद आ गई। फिल्म में सोहेल खान सेना का जवान बने दिख रहे हैं। सलमान गले में जूते लटका कर भागते हुए, बेहद मासूमियत भरे अंदाज में सलामी  देते हुए, बच्‍चों के साथ खेलते हुए और नाचते हुए नजर आ रहे हैं।

गुरुवार को देर शाम रिलीज हुए इस टीजर को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं। टीजर में जहां एक ओर भारतीय जवान बंदूक ताने दिख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ चीनी सेना नजर आ रही है। कबीर खान और सलमान खान की जोड़ी तीसरी बार इस फिल्‍म में साथ काम कर रही है। इससे पहले ऐक्‍टर-डायरेक्‍टर की यह जोड़ी ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी सुपरहिट फिल्‍में दे चुकी है। नीचे देखें, कैसा है ट्रेलर:

 

यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी। कॉमेंट करके बताएं आपको हिमाचल की कौन सी लोकेशंस नजर आईं।

Exit mobile version