Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सनी देओल ने बेटे की पहली फिल्म में ऐक्ट्रेस होंगी हिमाचल की सहर लांबा

शिमला।। यह हैं शिमला की रहने वाली सहर लांबा, जिन्हें सनी देओल ने अपनी हिंदी फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ में मुख्य ऐक्ट्रेस के तौर पर चुना है। धर्मेंद्रा प्रॉडक्शन विजेता फिल्म के बैनर तले बन रही इस फिल्म में लीड रोल में सनी के बेटे कर्ण देओल निभाएंगे। सहर लांबा से पहले इस फिल्म में सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा को लिए जाने की चर्चा थी मगर अब खबर आई है कि सनी ने इस रोल के लिए शिमला की सहर को फाइनल किया है।

वैसे तो हिमाचल प्रदेश की वादियों में बहुत पहले से शूटिंग होती रही है और उनमें छोटी भूमिकाओं के लिए स्थानीय लोगों को भी मौका दिया जाता रहा है। मगर चर्चा है कि यह पहली ऐसी फिल्म है जिसमें हिमाचल के स्थानीय कलाकार पर्दे पर ज्यादा देर तक अभिनय करते नजर आएंगे।

सहर लांबा

फिल्म में जिन लोगों ऐक्टिंग करने का मौका मिलेगा, उनका चयन कर लिया गया है। ऐक्टर और ऐक्ट्रेस के माता-पिता की भूमिका भी स्थानीय कलाकार निभा रहे हैं। इस फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान का होगा।

 

Exit mobile version