Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल में टीचर बनने चले लोगों की यह है हालत, देखें टेट का रिजल्ट

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को 5 विषयों में टेट (HPTET) का परिणाम घोषित कर दिया। यह परीक्षा 4, 10 और 11 सितम्बर को प्रदेशभर में आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

जेबीटी में 42.13 पर्सेंट, शास्त्री विषय में 47.93, नॉन मेडिकल टीजीटी में 12.03, एलटी में 19.12, टीजीटी आर्ट्स में 36.35 और टीजीटी मेडिकल में 3.66 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं।

सांकेतिक तस्वीर

इस परीक्षा के लिए 66,647 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 62,824 परीक्षा में अपियर हुए। बोर्ड की लोक संपर्क अधिकारी के मुताबिक अस्थायी उत्तर कुंजी की आपत्तियों के बाद विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद परिणाम जारी किया गया है। इस परिणाम से जुड़ी जानकारी फोन नम्बर 01892-242192 पर हासिल की जा सकती है।

Exit mobile version