Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

फरार कैदियों को पकड़वाने में जनता की भी रही अहम भूमिका

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, शिमला।। कंडा जेल से फरार तीनो कैदियों को पकड़ लिया गया है। गुरुवार शाम साढ़े 4 बजे के बाद सुबाथू में पुलिस हलचल में आ गई। यहां पर कैदियों के छिपे होने की खबर थी।

 

जानकारी मिली है कि सुबह गिरफ्तार विचाराधीन कैदी प्रेम बहादुर से पुलिस को पता चला कि साजिश हत्या के आरोपी ने रची थी। योजना थी कि दिन में छिप जाएंगे और रात को चलेंगे। खाने के लिए कुछ सामान भी लिया था। मगर शाम को एक दुकान से रास्ता पूछा तो शक हो गया।

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की मदद की। लोगों को सोशल मीडिया से कैदियों की तस्वीरों का पता चल गया था। बालूगंज पुलिस शाम 6 बजे इलाके में पहुंच गई थी। दरअसल कैदियों के लिए ठंड में जंगल में छिपना आसान नहीं था।

उनकी योजना थी कि कालका से हावड़ा एक्सप्रेस पकड़कर भाग जाएंगे। मगर पहले ही पुलिस की गिरफ्तार में आ गए।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

Exit mobile version