Site icon In Himachal | इन हिमाचल

दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ की गुफा में आकर बैठा मोर

हमीरपुर।।

दियोटसिद्ध में बाबा बालकनाथ जी के मंदिर में हुई एक घटना सोशल मीडिया पर छाई हुई है। मंगलवार को एक मोर उड़कर आया और बाबा बालकनाथ जी की गुफा में उनकी प्रतिमा के सामने बैठ गया। गौरतलब है कि मोर को बाबा बालकनाथ का वाहन माना जाता है।


दियोटसिद्ध के जंगलों में मोर रहते हैं और मान्यताओं के अनुसार बाबा बालकनाथ मोर के जरिए ही शाहतलाई से इस गुफा तक आए थे। मंगलवार को गुफा तक आया मोर बेहद शांत था। चारों तरफ इस घटना की चर्चा है, क्योंकि मोर शर्मीला पक्षी होता है। यह इंसानों से दूरी बनाकर रखता है। मंदिर में भीड़भाड़ वाली जगहों पर इसके आने से लोग हैरान हैं।

बाबा बालकनाथ के नाम पर बनाए एक फेसबुक पेज पर तस्वीरें डाली गई हैं और बताया गया है कि कैसे मोर गुफा तक आ  गया। यही नहीं, पुजारी ने मोर को अपनी गोद में उठाया और मोर शांत बैठा रहा। इस घटना को लोग शुभ मान रहे हैं।

https://www.facebook.com/permalink.php?story_fbid=1047803838640337&id=420428951377832

 

Exit mobile version