रविवार को HMD GLobal ने इसे ‘मॉडर्न ट्विस्ट’ के साथ Nokia 3310 को फिर से लॉन्च किया। इसकी कीमत 49 यूरो यानी करीब 3500 रुपये रखी गई है। भारत में इसकी बिक्री 2017 की दूसरी तिमाही यानी अप्रैल के बाद कभी भी शुरू हो सकती है।
कंपनी का दावा है कि यह 22 घंटे का टॉकटाइम देगा और 1 महीने तक स्टैंडबाइ मोड में रह सकता है। यह वॉर्म रेड और पीले रंगों में ग्लॉस फिनिश में मिलेगा। डार्क ब्लू और ग्रे कवर्स में यह मैट फिनिश में होगा इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट लगा है जिसके जरिए चार्जिंग की जा सकती है। इसमें स्नेक गेम भी है।
Nokia 3310 (2017) में 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है जिसके साथ फ्लैश है। 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले वाला यह फीचर फोन Nokia Series 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। इसकी स्टोरेज 16MB है और 32 जीबी तक का कार्ड इसमें लगाया जा सकता है। 1200 mAh की रिमूवेबल बैटरी इसमें लगी है।