Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

गुड़िया केस: 70 लोगों के सैंपल दिल्ली ले गई सीबीआई!

शिमला।। पिछले दिनों अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून ने दावा किया था कि कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस में पकड़े गए आरोपियों के नमूने विक्टिम के शरीर से मिले नमूनों से मैच नहीं हुए हैं. अब जानकारी सामने आई है कि सीबीआई ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए 70 और लोगों के सैंपल लिए हैं। जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं, उनमें कुछ स्थानीय लोग चरानी और घोड़े वाले भी हैं।

 

हिंदी अखबार अमर उजाला लिखता है कि दांदी के जंगल और आसपास काम करने वाले मजदूरों, चरानियों और घाड़े वालों के साथ-साथ बणकुफर मैदान में ताश खेलने वाले लड़के भी सीबीआई के शक के दायरे में हैं और इनमें से कई नमूने दिल्ली ले जाकर परखे जा रहे हैं।

 

अखबार के मुताबिक सीबीआई ने तीन टीमें बनाई हैं। करीब आधा दर्जन सदस्यों वाली टीम जेल में मारे गए आरोपी सूरज के मामले की जांच कर रही है और एक टीम पुलिस से दस्तावेज आदि जुटा रही है। वहीं करीब एक दर्जन सदस्यों वाली टीम गुड़िया मामले में सबूत इकट्ठे कर रही है।

Exit mobile version