इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल प्रदेश के मंडी की ईशानी शर्मा जल्द ही नए सीरियल में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। स्टार प्लस ‘हमको तुमसे हो गया है प्यार क्या करें’ में अनोखी का रोल निभाते हुए ईशानी काफी तारीफ बटोरी थी।
ईशानी ने प्लस टू तक की पढ़ाई डीएवी स्कूल मंडी से की है। इसके बाद चंडीगढ़ में बीटेक करते हुए उन्होंने ऑडिशन दिया था, जिस दौरान सीरियल के लिए उनका सिलेक्शन हुआ था।
ईशानी के पिता वकील हैं और माता कॉमर्स की प्रफेसर हैं। ईशानी का कहना है कि उन्होंने ऐक्टिंग के लिए कोई ट्रेनिंग नहीं ली है और न ही बचपन में ऐक्टिंग में कोई इंटरेस्ट रहा। मगर स्कूल और कॉलेज में नाटकों में भाग लेना उनके लिए मददगार साबित हो रहा है।
ईशानी की कुछ तस्वीरें:
\