Site icon In Himachal | इन हिमाचल

सीएम के लिए ऑडी, मंत्रियों के लिए इनोवा खरीदने की खबर पक्की नहीं

शिमला।। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया से लेकर मेन स्ट्रीम मीडिया तक हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सादगी की खबरों से छाया हुआ है। कुछ लोगों ने यह तक छाप दिया कि मुख्यमंत्री इतने साधारण हैं कि जमीन पर बैठकर धाम खा रहे थे। बहरहाल, सादगी की खबरें एक तरफ, अब एक और खबर मीडिया में आई जिसे लेकर मुख्यमंत्री की सादगी पसंद छवि पर सवाल उठाए जा रहे हैं। दरअसल पहले इस तरह की खबर आई थी कि इन गाड़ियों के लिए जीएडी ने ऑर्डर देने की तैयारी की है मगर बाद में सरकार की तरफ से स्पष्ट कर दिया गया कि न तो ऐसी गाड़ियां खरीदने की तैयारी है और न ही भविष्य में ऐसा करने की योजना है।

‘सरकार ने कहा- ऐसा कोई ऑर्डर नहीं किया गया’
इससे पहले गुरुवार दिन भर यह खबर छाई रही कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार नए वाहनों का ऑर्डर किया है, जिसमें तीन इनोवा हैं और एक ऑडी है। तीन इनोवा मंत्रियों के लिए हैं और ऑडी मुख्यमंत्री के लिए। समाचार फर्स्ट पोर्टल के मुताबिक ऑडी कार 47 लाख रुपये में आएगी। 20 लाख रुपये की तीन इनोवा गाड़ियों और 47 लाख की ऑडी का खर्च मिला दिया जाए तो रकम एक करोड़ रुपये से हो जाती है। हालांकि बाद में इस पोर्टल ने अपडेटेड खबर डाली कि मुख्यमंत्री ने खंडन किया है। खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा है कि इस संबंध में न तो कोई चर्चा हुई है और न ही ऐसे प्रस्ताव की योजना है (पढ़ें)।

पहले से आ रही थीं ऐसी खबरें
मीडिया में पहले से ही इस तरह की खबरें आ रही हैं कि नई सरकार मंत्री पहले कमरों के लिए झगड़े, फिर बंगलों के लिए विवाद हुआ और फिर गाड़ियों की फरमाइश होने लगी थी। अमर उजाला में गुरुवार सुबह छपी खबर के मुताबिक नई सरकार के पदाधिकारियों का कहना है कि कोरोला गाड़ियों में झटके लगते हैं।

बहरहाल, अगर ये गाड़ियां सरकार चलाने के लिए जरूरी हैं तो जरूर ली जाएं। इनकी सवारी करने से मंत्री और मुख्यमंत्री अगर ऐसी नीतियां लाएं कि हिमाचल सरकार की आय बढ़े और उसके सिर पर से पैंतालीस हजार करोड़ रुपये का खर्च कम हो जाए, तो वे जो मर्जी करें। मगर ऐसा करके दिखाने के लिए अभी वक्त है। सरकार बने अभी महीना भी पूरा नहीं हुआ, खर्च ज्यादा नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी भी जता रहे हैं।

(गाड़ी की तस्वीर प्रतीकात्मक है)

Exit mobile version