Site icon In Himachal | इन हिमाचल

समाचार फर्स्ट मीडिया पोर्टल का फेसबुक पेज हैक

धर्मशाला।। हिमाचल प्रदेश के एक निजी चैनल समाचार फर्स्ट का फेसबुक पेज हैक होने की सूचना है। इस संबंध में समाचार फर्स्ट की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उनके पोर्टल का पेज हैक हुआ है और इसे रिकवर करने के प्रयास जारी हैं।

समाचार फर्स्ट के अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पुलिस के साइबर सेल में भी कंप्लेंट कर दी गई है। यह बताया गया है कि उनके फेसबुक पर पोस्ट हो रही सामग्री कोई और व्यक्ति पोस्ट कर रहा है, जिसने पेज को हैक किया है।।

इस समय समाचार फर्स्ट के पेज पर इधर उधर के वीडियो पोस्ट दिख रहे हैं, हिमाचल या देश से जुड़ी खबर लगभग दो दिन से पोस्ट नहीं की गई है।

Exit mobile version