Site icon In Himachal | इन हिमाचल

हिमाचल प्रदेश में मंगल और बुधवार को भारी बारिश की चेतावनी

शिमला।। मॉनसून आने से पहले ही हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों मे प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने की बात कही है। मौसम विभाग ने लोगों को संभलकर रहने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने राज्य के ऊंचे व दूरदराज के क्षेत्रों में 27 और 28 जून को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है।

भारी बारिश हमेशा की तरह प्रदेश के कुछ हिस्सों में नुकसान की वजह बन सकती है। कांगड़ा और मंडी में सोमवार देर शाम को भारी बारिश हुई। शिमला, सिरमौर, पावंटा साहिब समेत कई जगहों पर जमकर पानी बरसा। कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड होने की भी खबर है।

मंडी जिले के जोगिंदरनगर में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 84mm बारिश दर्ज की गई। मंडी में 74, नाहन में 49 ,पांवटा साहिब में 43, पालमपुर में 25, पंडोह में 5 और शिमला में 3 मिलीमीटर बारिश हुई।

Exit mobile version