मंडी।। वन रक्षक होशियार सिंह की मौत का मामला अब हत्या से आत्महत्या में बदल गया है। हिंदी अखबार ‘अमर उजाला’ के मुताबिक पहली नजर में इसे हत्या का मामला बताने वाली हिमाचल प्रदेश पुलिस ने दावा किया है कि होशियार सिंह जहर खाने के बाद पेड़ से उल्टा लटक गया। (खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें)
खबर में लिखा गया है, ‘होशियार सिंह की डायरी में लिखे नोट और पोस्टमॉर्टम में कीटनाशक के अंश मिलने का बेतुका तर्क देते हुए इस केस को पुलिस ने अब सुसाइड केस में बदल दिया है।’ अखबार का यह भी कहना है कि पुलिस की इस थ्योरी पर कई सवाल उठ चुके हैं और परिजन भी इसपर यकीन करने को तैयार नहीं हैं।
इस बीच इस केस में पुलिस ने बीओ समेत गिरफ्तार पांचों आरोपियों को के खिलाफ गार्ड को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस बना दिया है। अखबार के मुताबिक जंगल में पेड़ से लाश लटकने के सवा पर पुलिस के पास अभी तक कोई जवाब नहीं है। अखबार ने प्रश्न भी उठाया है कि अगर होशियार ने जहर खाकर आत्महत्या की है तो उसकी लाश पेड़ पर 15 से 20 फुट की ऊंचाई पर कैसे लटकी थी।