Site icon In Himachal | इन हिमाचल

दिल्ली में छह दिन का Lockdown, कोरोना के कारण केजरीवाल का सख्त फैसला

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में कोरोना के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखी गई है। बीते तीन दिनों में देश की राजधानी में रोजाना 20 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। कोरोना बढ़ते मामलों के कारण अस्पतालों में बेड कम पड़ गए हैं और ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है। ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में आज शाम 10 बजे से सो 26 अप्रैल सुबह तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान आवश्यक सेवाएं चलती रहेंगी।

स्वास्थ्य सीमाएं चरम पर

दिल्ली के सीएम अरविंद  केजरीवाल ने लॉकडाउन लगाने के पीछे तर्क दिया कि रोजाना बहुत ज्यादा केस आ रहे हैं। इस वजह से स्वास्थ्य सीमाएं अपने चरम पर पहुंच गई है। अस्पताल तनाव में हैं। अभी ऐसी स्थितियां नहीं आई है कि लोग सड़कों पर बिना इलाज के मर रहे हैं, लेकिन अगर लॉककडाउन लगाकर सख्तियां नहीं लगाई गई तो ऐसी स्थितियां जरूर हो जाएंगे। इसलिए लॉकडाउन जरूरी है।

हमने कुछ नहीं छिपाया

अरविंद केजरीवाल ने कहा हमने जनता से कुछ भी नहीं छिपाया। जितनी मौतें कोरोना से रोजाना हो रही हैं हम उतना ही आंकड़ा बता रहे हैं। बकौल, अरविंद केजरीवाल हम एक लाख से ज्यादा टेस्ट रोजाना कर रहे हैं। दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, लेकिन स्थति ठीक नहीं है।

स्कूल बनाया कोविड अस्पताल

दिल्ली में कोरोना के कारण स्थितियां कितनी खराब होती जा रही हैं इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं दिल्ली में एक स्कूल को कोविड अस्पताल में बदल दिया गया है। यहां कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा शादियों के बैंक्वेट हॉल भी अस्पतालों के साथ अटैच कर वहां भी बेड लगाए गए हैं।

 

Exit mobile version