Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचल की क्रिकेटर निकिता चौहान ने 170 बॉलों में बनाए 213 रन

शिमला।। यह हैं हिमाचल प्रदेश की क्रिकेट निकिता चौहान, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24 चौके और 6 छक्के जड़ डाले। 170 बॉलों में 213 रन बनाकर नॉट आउट रहने वाली निकिता शिमला से हैं।

अंडर-23 महिला इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में निकिता ने अपने बल्ले से जमकर कहर बरपाया। अमृतसर के खालसा कॉलेज में आयोजित टूर्नमेंट में निकिता का प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में किसी ऑरलाउंड खिलाड़ी का बेस्ट प्रदर्शन रहा।

निकिता का स्कोर टूर्नमेंट का सबसे ज्यादा स्कोर भी है। इस कमाल की बैटिंग की मदद से हिमाचल ने जम्मू-कश्मीर की टीम को रिकॉर्ड 266 रनों से हराया।

213 रन नॉटआउट हिमाचल की किसी महिला खिलाड़ी का अब तक का बेस्ट स्कोर भी है। शिमला के कोटखाई की रहने वाली निकिता आलराउंडर हैं। उन्होंने अभी तक इस टूर्नमेंट में 360 रन बना लिए हैं।

एचपीसीए की धर्मशाला अकादमी में कोचिंग लेने वाली निकिता इससे पहले भी कई मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। बैटिंग के अलावा बोलिंग और फील्डिंग में भई उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है।

निकिता के पिता सुधीर कुमार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई है। हमारी तरफ से भी निकिता को शुभकामनाएं।

Exit mobile version