Site icon In Himachal | इन हिमाचल

कांग्रेस ने राठौर, वीरभद्र ने खाची को बताया ठियोग से कैंडिडेट

शिमला।। (अपडेट: खबर छपने के बाद से सीएम के पेज पर यह पोस्ट नज़र नहीं आ रही। शायद डिलीट कर दी गई है) गुड़िया प्रकरण के दौरान कथित संदिग्धों की तस्वीरें अपलोड करने को लेकर चर्चा में रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के फेसबुक पेज ने संभवतः फिर एक बड़ी ग़लती की है। कांग्रेस की तरफ से जारी लिस्ट में जहां ठियोग से कांग्रेस ने दीपक राठौर को टिकट दिया है, वहीं सीएम के पेज ने वहां से विजयपाल खाची को उम्मीदवार बताते हुए बधाई दे दी है।

 

देखें, मुख्यमंत्री मंत्री के पेज पर क्या पोस्ट हुआ है-

मुख्यमंत्री के पेज पर डाली गई पोस्टI

वहीं कांग्रेस ने जो लिस्ट जारी की है, उसमें दीपक राठौर का नाम है।

प्रेस रिलीज

अब दो बातें हो सकती हैं। या तो सीएम साहब के फेसबुक चलाने वालों के पास गलत जानकारी है या फिर कांग्रेस ने गलत नामों वाली लिस्ट जारी कर दी है। या एक बार फिर ठियोग से टिकट बदलने की तैयारी है?

Exit mobile version