Site icon In Himachal | इन हिमाचल

भारत की अंडर-19 टीम में हुआ मंडी के आयुष जम्वाल का सिलेक्शन

मंडी।। जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ने वाले इलाके लड-भड़ोल की खद्दर पंचायत के एक टीनेजर ने भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम में जगह बनाई है। मंगडोल गांव के आयुष जम्वाल ने अंडर-19 टीम में जगह बनाई है।

आयुष हिमाचल प्रदेश की अंडर-16 टीम के कैप्टन रह चुके हैं। उन्होंने साल 2012 में अंडर-14 टीम से हिमाचल की तरफ से खेलना शुरू किया था। अब 4 साल के अंदर अपनी प्रतिभा के दम पर उन्होंने अंडर-19 टीम में जगह बनाई है।

आयुष जम्वाल। (Image: Ladbharol.com)

13 दिसंबर से लेकर 24 दिसंबर तक श्रीलंका में होने जा रहे एशिया कप में आयुष हिस्सा लेंगे। आयुष के पिता श्याम सिंह ने ही उनके कोच की भूमिका निभाई है। श्याम सिंह खुद डीडीसीए लीग में क्रिकेट मैच खेल चुके हैं।

आयुष जम्वाल के अंडर-19 क्रिकेट टीम में चुने जाने से पूरे इलाके में और मंडी जिले में खुशी की लहर है। तमाम नेताओं ने आयुष को इस उपलब्धि के लिए बधाई है। इन हिमाचल की तरफ से भी आयुष को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

Exit mobile version