Site icon In Himachal | इन हिमाचल

अब हिंदी मूवी में लीड रोल में दिखेंगी मंडी की मालवी

मंडी।। हिमाचल प्रदेश के के मंडी जिले की मालवी मल्होत्रा ऐंटी रोमियो स्कवॉयड पर बन रही एक हिंदी फिल्म में लीड रोल करती नजर आएंगी। अब तक छोटे पर्दे और साउथ की फिल्मों में काम कर चुकीं मालवी इस फिल्म में लीड रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं।
Malvi-Malhotra-New-Stills-10 | Photo 1of 10 | Malvi Malhotra | Malvi Malhotra Latest New Look Images

मालवी दक्षिण भारत की एक फिल्म में काम कर चुकी हैं। साथ ही छोटे पर्दे के प्रसिद्ध धारावाहिक ‘उड़ान’ में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुकी है। उन्होंने तेलुगू मूवी ‘कुमारी 18+’ में भी काम किया है (स्रोत)

कुमारी 18+ का पोस्टर

तेलुगू फिल्म का का ट्रेलर नीचे है:


हिंदी फिल्म की शूटिंग आजकल उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में हो रही है। हालांकि यह एक कॉमिडी फिल्म है, जिसमें ऐंटी रोमियो स्कवॉयड के प्रेमी जोड़ों पर कार्रवाई करने के दृश्य देखने को मिलेंगे।


नीचे मालवी के मॉडलिंग प्रोफाइल शूट के कुछ फोटो:

Exit mobile version