Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

13 साल की बच्ची की करवाई जा रही थी शादी, पुलिस ने वक्त रहते रुकवाई

बिलासपुर।। पहले हिमाचल प्रदेश के दूर-दराज के पिछड़े इलाकों से बाल-विवाह की कोशिशों की खबरें आती थीं मगर अब बिलासपुर से खबर आई है। यहां पर 13 साल की बच्ची की शादी की कोशिश हो रही थी। वक्त रहते पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन ने पहुंचकर बच्ची को बचा लिया।

घटना श्री नयना देवी के गांव बैहना की है। लड़की की शादी उसेक मामा के घर आनंदरपुर में की जा रही थी। पूरा परिवार मामा के घर चला गया था। शादी समारोह 28 से 30 मार्च तक होना था। बच्ची सातवीं क्लास में पढ़ती थी।

जैसे ही इसकी घबर मिली, तुरंत अधिकारी लड़की के घर पहुंचे। वहां पता चला कि शादी का इंतजाम मामा के घर से किया गया है। स्कूल से कन्फर्म हुआ कि लड़की की उम्र 13 साल है और वह 7वीं में पढ़ती है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी रुकवा दी। लड़के के पिता का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं था कि लड़की नाबालिग थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इससे पता चलता है कि प्रदेश में अभी भी जागरूकता लाए जाने की कितनी जरूरत है। इस तरह की घटना शर्मनाक तो है ही, दर्दनाक भी है। पता नहीं कितनी बच्चियों को इस तरह के हालात से जूझना पड़ता होगा।

(तस्वीर प्रतीकात्मक है)

Exit mobile version