Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

स्वाइन फ्लू ने अब तक हिमाचल में ली 20 की जान

शिमला।।

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि प्रदेश में अब तक स्वाइन फ्लू से 20 लोगों की जान जा चुकी है। सबसे ज्यादा 7 लोगों की मौत शिमला में हुई है।

कौल सिंह ने कि सोमवार की रात शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईजीएमसीएच) में स्वाइन फ्लू से पीड़ित दो लोगों ने दम तोड दिया। उन्होंने कहा कि 13 लोगों ने आईजीएमसी में दम तोड़ा है, जबकि कांगडा जिले के टांडा स्थित राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज में सात लोगों की मौत हुई है।

इस तरह की खबरें पाने के लिए यहां क्लिक करके In Himachal का फेसबुक पेज Like करें 

कौल सिंह ने कहा कि राज्य में स्वाइन फ्लू के 302 संदिग्ध नमूने इकटे किए गए थे, जिनमें से 79 की जांच के नतीजे पॉजिटिव आए। उन्होंने कहा कि 50 लोगों में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं, जिनका इलाज किया गया है।

Exit mobile version