Site icon In Himachal | इन हिमाचल

करप्शन के आरोपों पर सीबीआई को नहीं मिले वीरभद्र के खिलाफ सबूत

नई दिल्ली
सीबीआई ने मनी लॉन्डरिंग और घूस केस में एक तरह से हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को क्लीन चिट दे दी है।

दिल्ली हाई कोर्ट में ऐफिडेविट फाइल करते हुए सीबीआई ने कहा है, ‘हमे करप्शन के आरोपों की जांच करते हुए ऐसा कोई सबूत नहीं मिला कि आरसी(रेग्युलर केस) रजिस्टर किया जाए।’

हालांकि, सीबीआई ने कहा है कि अगर कोर्ट कहे तो हम एफआईआर कर सकते हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इस मुद्दे की जांच करे। हम ऐसे मामलों की जांच करने के लिए अधिकृत नहीं हैं।

Exit mobile version