Site icon In Himachal | इन हिमाचल |

हिमाचली युवा नहीं बनना चाहते अब इंजिनियर?

हमीरपुर।।
Indicative Picture

हिमाचल प्रदेश के इंजिनियरिंग कालेजों की निर्धारित सीटों के लिए बीटेक प्रवेश परीक्षा आधे छात्रों ने ही दी है। तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने प्रवेश भर के इंजिनियरिंग कालेजों को 7735 सीटें अलाट की हैं। इसके लिए ली गई बीटेक प्रवेश परीक्षा में मात्र 4516 कैंडीडेट अपीयर हुए हैं।

इन आंकड़ों के अनुसार बीटेक की सीटें भरने के लिए 58 फीसदी युवाआें ने ही दिलचस्पी दिखाई है। इस कारण इस प्रवेश परीक्षा के बाद भी 48 प्रतिशत बीटेक की सीटें खाली रह जाएंगी। हालांकि सिविल इंजिनियरिंग के लिए निर्धारित सीटों से ज्यादा छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी है।

बताते चलें कि तकनीकी विश्वविद्यालय ने सिर्फ अपने अधीन संबद्धता प्राप्त कालेजों के लिए सीटें अलाट की हैं। इसके अलावा प्रदेश के निजी विश्वविद्यालय भी बीटेक में दाखिले दे रहे हैं। इन विश्वविद्यालयों में भी तकनीकी विश्वविद्यालय के माध्यम से सीटें भरी जाएंगी।

Exit mobile version