26 जनवरी की झांकी में दिखे ‘की गोम्पा’ के बारे में जानें

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के ‘की गोम्पा’ की झलक इस बार गणतंत्र दिवस की झांकी में देखने को मिली। झांकी में इस खूबसूरत मठ की प्रतिकृति बनाई गई थी और आगे ध्यानरत बुद्ध की प्रतिमा थी। साथ ही पारंपरिक वस्त्रों और वाद्य यंत्रों से सजे लामा चल रहे थे। इस झांकी ने खूब ध्यान बटोरा।

कहां है ‘की गोम्पा?’
‘की गोम्पा’ स्पीति नदी के किनारे स्पीति घाटी में है की गोम्पा। यह एक बौद्ध मठ है जो एक पहाड़ी पर बना हुआ है। यह स्पीती घाटी का सबसे बड़ा मठ है और लामाओं का शिक्षण केंद्र भी। इसे 11वीं सदी में बनाया गया था।

Key Monastery

(तस्वीर- ध्रुव चोपड़ा, स्रोत: Budgetwayfarers.com)

कई बार इस मठ पर हमले भी हुए हैं। पहले माना जाता है कि 14वीं सदी में इसके ऊपर हमला हुआ और फिर 17वीं सदी में मंगोलों ने फिर हमला किया था।1841 में लद्दाख और कुल्लू के युद्ध में इसे नुकसान पहुंचा और फिर सिख सेना के आक्रमण के दौरान।

1975 में आए भूकंप से भी इसे नुकसान पहुंचा मगर आज भी यह भव्य रूप में मौजूद है। झांकी देखें-

SHARE