ऐसे जानें, हिमाचल के विधायक विधानसभा में क्या करते हैं, क्या बोलते हैं

इन हिमाचल डेस्क।। हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन का प्रश्नकाल शोर-शराबे की भेंट चढ़ गया। जिस दौरान जनता से जुड़े सवाल और मुद्दे उठाए जाने थे, वह वक्त आया ही नहीं। अक्सर यही होता आया है हिमाचल प्रदेश विधानसभा में। सरकार किसी की भी हो, विपक्ष अक्सर बायकॉट करता नजर आता है। कभी इस मुद्दे पर तो कभी उस मुद्दे पर। अंदर क्या होता है, इसका सही विवरण कभी भी अखबारों के जरिए सामने नहीं आता। ऐसा इसलिए, क्योंकि हर संवाददाता एवं हर संस्थान के संपादकों आदि का अपना राजनीतिक रुझान होता है। ऐसे में बहुत कम ऐसा हो पाता है कि कोई तटस्थ रिपोर्टिंग करे। इसीलिए एक अखबार की रिपोर्ट से लगता है कि कार्यवाही सत्ता पक्ष की वजह से नहीं चल सकी तो दूसरे अखबार से लगता है कि विपक्ष ने व्यवधान डाला।

कोई क्यों हंगामा कर रहा है, किस बात को लेकर वॉकआउट कर रहा है, जनता को यह जानना जरूरी है। मगर सदन में होता कुछ है और बाहर आकर नेता बयानबाजी कुछ और करते हैं और ज्यादातर अखबार असल मुद्दे को उठाए बिना उन बयानों को प्राथमिकता दे देते हैं। ऐसे में जनता को कैसे पता चले कि विधानसभा की कार्यवाही के दौरान क्या हुआ, किसने क्या कहा। वैसे तो व्यवस्था यह होनी चाहिए कि जिस तरह से लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही लाइव दिखाई जाती है, उसी तरह विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण सभी मंचों पर हो। लाइव स्ट्रीमिंग और इंटरनेट का दौर है। यूट्यूब स्ट्रीमिंग या फिर फेसबुक लाइव के जरिए भी यह काम किया जा सकता है ऑफिशल चैनल या पेज बनाकर। इससे जनता देख सकेगी कि उनके प्रतिनिधि, उनके चुने विधायक अंदर कर क्या कर रहे हैं। कैसा आचरण है उनका अंदर और कैसे वे बात करते हैं।

vs

यह व्यवस्था न जाने कब होगी, मगर तब तक एक वैकल्पिक तरीका अपनाया जा सकता है। दरअसल हिमाचल प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट पर नोटिस में जाकर आप देख सकते हैं शाम को कि दिन में क्या कार्यवाही हुई। दरअसल कार्यवाही के दौरान जो कोई सदस्य कुछ भी कहता है, उसे रेकॉर्ड कर लिया जाता है, लिख लिया जाता है। इसी को प्रकाशित किया जाता है। इसमें से कुछ अंश (जिन्हे असंसदीय शब्द कहा जाता है, जैसे कि अपमानजनक शब्द या गालियां इत्यादि) हटा दिए गए होते हैं, मगर आपको आइडिया तो लग ही सकता है कि अंदर क्या बात हुई और किसने क्या बात की। याद रखें, इसके लिए आप http://hpvidhansabha.nic.in/Notice पर जाएंगे और यहां पर आफको Brief of Proceedings नाम से पीडीएफ या वर्ड फाइल मिलेगी। यह कार्यवाही का संक्षिप्त ब्योरा है एक समाचार के तौर पर। मगर आप वेबसाइट पर Notice टैब में स्क्रॉल में Brief of Proceedings के आगे Unedited लिखा देखेंगे। इसे खोलकर आप दिनांक के हिसाब से देख सकेंगे कि कार्यवाही के दौरान किसने क्या कहा। इसमे सुधार नहीं किए गए होते और एडिट भी नहीं होती, इसलिए इसे प्रकाशन के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता। मगर यह जनता के लिए बहुत उपयोगी है। आज की कार्यवाही की अनएडिटेड फाइल को नीचे दे रहे हैं। आप पेज आगे बढ़ाकर देख सकते हैं कि किसने क्या कहा, कब कार्यवाही स्थगित की गई।

[pdf-embedder url=”https://inhimachal.in/wp-content/uploads/2016/12/VBS.pdf” title=”विधानसभा की कार्यवाही”]

 

SHARE