नीरज भारती ने अब अनुराग ठाकुर को ललकारा, कहा- चूड़ियां पहनो

कांगड़ा।।
फेसबुक पर तीखी टिप्पणियां करने वाले ज्वाली के एमएलए और सीपीएस एजुकेशन नीरज भारती ने इस बार हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा है कि अब अनुराग क्यों श्रीनगर जाकर झंडा नहीं फहरा रहे। गौरतलब है कि यूपीए सरकार के दौरान बीजेवाईएम अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने लाल चौक में तिरंगा फहराने के लिए एक पदयात्रा निकाली थी। भारती ने उसी को लेकर व्यंग्य किया है।
नीरज भारती की फेसबुक पोस्ट में लिखा है, ‘अब क्यों नहीं जा रहा हैं ये भाई कश्मीर मे हिंदुस्तान का झंडा फहराने ! अब कहा गया इसका जोश ! निकल गयी क्या हवा ! जिन्हें याद नहीं उन्हें याद दिलाना चाहता हूँ इन महाशय का नाम अनुराग ठाकुर है ये हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।’
नीरज भारती की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
आगे लिखा गया है, ‘जब केन्द्र मे कांग्रेस की सरकार थीं तब ये महाशय बड़े जोर शोर से चिल्लाते थे कि कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौंक मे भारतीय झंडा फहरायेंगे एक बार ड्रामा भी किया था पर अब इनकी सिट्टी विट्टी गुम हैं अब सच में तो क्या ड्रामा भी नहीं कर रहे हैं भारतीय झंडा फहराने का !’
आखिर में तीखे शब्द इस्तेमाल करते हुए लिखा गया है, ‘लानत हैं ऐसी जवानी और ऐसे युवा संगठन पर! चूड़ियां पहन लो सब भारतीय जनता युवा मोर्चा वालों और अपने अध्यक्ष को भी पहना दो ! और ये जुमला नहीं हैं ! अच्छे दिन !’
गौरतलब है कि नीरज भारती ने एक अजीब सा जोक भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कुत्ते मोती और मोदी का जिक्र किया है। इस पोस्ट्स पर लोगों ने कॉमेंट्स करके विरोध भी  दर्ज किया है।
एक और विवादित पोस्ट!
यह पहला मौका नहीं है, जब नीरज भारती ने ऐसी भाषा इस्तेमाल की है। मगर हर बार कानूनी कार्रवाई करने और मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का दावा करने वाली बीजेपी बातें करती रह जाती है। नीरज भारती खुली चुनौती दे चुके हैं, मगर बीजेपी यही कहती रह जाती है कि उसका आईटी सेल जांच कर रहा है, उसके बाद कार्रवाई होगी। हालांकि, लोगों का मानना है कि यह बात समझ से परे है कि जो सामने दिख रहा है, उसमें किस तरह की जांच की जरूरत है।
SHARE