म्यूजिक कंपनी SMS Nirsu ने सम्मानित किए ‘अचीवर्स’

शिमला।। म्यूजिक कंपनी SMS Nirsu ने अपनी फील्ड में योगदान देने वालों हिमाचल अचीवर्स-2017 के नाम से सम्मानित किया। सम्मान समारेाह से पहले कार्यक्रम में प्रदेश भर के गायक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने समा बांधा। सबसे पहले सिरमौर की गायिका निधि वालिया ने ‘हो वे लालिये’, ‘सांवरिया बीन बजा डस लई’ की प्रस्तुति दी। इसके बाद कांगड़ा से आए गायक कलाकार कुमार साहिल की प्रस्तुतियों में ‘मैं तैनु समझा वां की’ एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।

Image may contain: 11 people, people sitting, crowd and indoor

इसके बाद पुराने गीत ‘इक प्यार का नगमा है’,’क्या हुआ तेरा वादा’ की प्रस्तुतियों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इसके बाद प्रिंस गर्ग कामेडियन ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब हंसाया। चंबा के गायक कलाकार पियूष राज ने ‘जुग जियो धारा रे गुजरो’ की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

Image may contain: 3 people, people on stage and people standing

कार्यक्रम में हिमवानी एक्सप्रेस मासिक पत्रिका का शुभारंभ मुख्यातिथि ने किया। इस मौके पर लाइफ टाइम अचीवर अवाॅर्ड से पूर्व सांसद बिमला कश्यप, सूद सभा की पूर्व उपप्रधान सुमन सूद, अच्छर सिंह परमार,सर्वजीत सिंह बॉबी, विनोद चन्ना,मोहन जांगल,चांद गौत्तम, सीडी शर्मा,बाबूराम विकास काे विभिन्न क्षेत्रों सहित अन्य को सम्मानित किया। बेस्ट अचीवर अवाॅर्ड अजय सकलानी, रंजीत सिंह, कपिल शर्मा, अचीवर अवार्ड कुशल वर्मा, विक्की जुनेजा, संतोष तोषी,तरुणा मिश्रा, हिमांशी तनवर, जॉन नेगी, सुनील चौहान, निधि वालिया, नेहा दीक्षित, विकी राकटा ,डिंपल ठाकुर, को सम्मानित किया।

Image may contain: 1 person, wedding

इसके अलावा इंद्रजीत सिंह ,संतोष तोसी, वाॅलीवुड सौरभ अग्निहोत्री, किशन शर्मा , कुमार साहिल, संतोष तोशी, दीपक जनदेवा, राजीव शर्मा, पीयूष राज को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। गेस्ट परफॉरमेंस में पियूष राज, डी प्राईटस क्रीयू, सोशल मीडिया पर लोकप्रिय इंडिया गोट टेलेंट के विनर को सम्मानित किया गया। इस मौके पर लगभग 80 लोगों को सम्मानित किया गया।

SHARE