आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस से पहली मौत

शिमला।। स्क्रब टायफस के मामले सामने आना शुरू हो गए हैं। आईजीएमसी शिमला में स्क्रब टायफस से पहली मौत हुई है। पीड़ित युवक शिमला के नजदीक चलौंठी का रहने वाला बताया जा रहा है। तेज बुखार के चलते युवक को अस्पताल में दाखिल किया गया था।

 

आईजीएमसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद ने स्क्रब टायफस से मौत की पुष्टि की है। पीड़ित को तेज बुखार सहित जोड़ों में दर्द की शिकायत थी, मगर पंद्रह अगस्त को उसकी मौत हो गई। युवक की मौत इस बीमारी से होने की चार दिन बाद पुष्टि करवाने पर भी सवाल उठ रहे हैं। हालांकि प्रबंधन का कहना है कि रिपोर्ट देर से आई है।

 

अस्पताल में स्क्रब टायफस के चार दिन के भीतर 30 से अधिक पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। पॉजिटिव मामलों के बढ़ने के बाद से शहर सहित आसपास के लोग काफी सहम गए हैं। अस्पताल में सामान्य बुखार के उपचार के लिए भी लोगों की भीड़ भी बढ़ रही है।

SHARE