‘मिस इंडिया’ बन सकती है हिमाचल के हमीरपुर की बेटी संतोषी रणौत

हमीरपुर।। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर शहर के करीबी इलाके नडियाणा से संबंध रखने वाली संतोषी रणौत एफवीवी फेमिना मिस इंडिया पेंजट के फाइनल में पहुंच गई हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वालीं वह पहली हिमाचली बेटी हैं। अब 25 जून को मुंबई में होने वाले फाइनल पर सब टिका हुआ है। इसमें देश भर से कई राउंड्स से चुनकर आई 29 सुंदरियां अपना हुनर दिखाएंगी।

मिस हिमाचल चुने जाने के बाद दिल्ली में हुई प्रतियोगिता में चयन के बाद संतोषी का फाइनल के लिए सिलेक्शन हुआ था। 27 मई से मुंबई में इस प्रतियोगिता के लिए  तीन हफ्तों की एक स्पेशल ट्रेनिंग चल रही है, जिसमें मॉडल्स को कैट वॉक से लेकर कई चीजें सिखाई जा रही हैं। हमीरपुर के अणु पीजी कॉलेज की बीएससी फाइनल इयर की स्टूडेंट संतोषी को बचपन से ही मॉडलिंग और फैशन का शौक रहा है। देखें उनकी कुछ तस्वीरें। IndiaTimes पर उनके पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

 

SHARE