राजपूत महासभा बोली- हिमाचल में रिलीज नहीं होने देंगे पद्मावत

मंडी।। मंगवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में चंद लोग राजपूत महासभा के बैनर तले इकट्ठा हुए और ऐलान किया कि प्रदेश में संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को रिलीज़ नहीं होने दिया जाएगा। मंडी के ऐतिहासिक सेरी चाणनी परिसर में इकट्ठा हुए इन लोगों ने फिल्म देखे बिना ही अपना विरोध जताया।

हिमाचल प्रदेश राजपूत महासभा के महासचिव के.एस. जम्वाल ने कहा कि राजपूत महासभा करणी सेना की पक्ष में है और हिमाचल प्रदेश में पद्मावत फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है और रानी पद्मावती को गलत ढंग से दिखाया गया है। ऐसे में इसे सहन नहीं किया जा सकता।”

जम्वाल ने कहा कि राजपूत महासभा इस सीएम जय राम ठाकुर से भी मिल चुकी है और इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट में फिल्म को रोक लगाने के लिए याचिका दायर करनी चाहिए।

यह बात अलग है कि इस विरोध प्रदर्शन में कुछ ही लोग आए थे और मंच भर भी नहीं सका था।

SHARE