शिमला में एक सरकारी बंगले पर दो नेम प्लेट्स बनीं चर्चा का विषय

शिमला।। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक सरकारी आवास आजकल खूब चर्चा में है। दरअसल इसके गेट पर दो तख्तियां लगी हुई हैं। एक है पंचायती राज और ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर की तो दूसरी है पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल की।

दरअसल हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को पिछली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह सरकारी आवास मिला था। अब नियमानुसार उन्हें यह खाली कर देना चाहिए क्योंकि वह चुनाव हार चुके हैं और किसी ओहदे पर भी नहीं हैं। मगर ऐसा नहीं हुआ तो जीएडी ने मौजूदा मंत्री वीरेंद्र कंवर को यही आवास अलॉट कर दिया।

अब हालात ये हैं कि आवास के गेट पर दो नामों की तख्तियां चिपकी हैं। क्रिस्टन हॉल के मुख्य गेट पर प्रेम कुमार धूमल और छोटे गेट पर ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर के नाम का फट्टा लगा हुआ है। ज़ाहिर है, ऐसे में चर्चा तो होनी ही है।

SHARE