मौसम विभाग का अनुमान, हिमाचल में दो दिन और होगी भारी बारिश

यह तस्वीर प्रतीकात्मक है, किसी एक हिस्से पर हो रही बारिश दूर से देखने पर ऐसी ही नजर आती है।

शिमला।। हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई जबकि अन्य इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि अगले दो दिन तक यानी रविवार और सोमवार को भी हिमाचल के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

शनिवार को ऊना और सुंदरनगर में 49mm जबकि मनाली और बिलासपुर में 48mm बारिश दर्ज की गई। शिमला और सोलन में 32mm, भुंतर में 27mm, धर्मशाला में 21mm, कांगड़ा में 19 और काल्पा में 11mm बारिश दर्ज की गई।

traditional rain gauges

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने मीडिया को बताया है कि ये आंकड़े शनिवार को सुबह साढ़े बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक हैं।

शनिवार को मंडी जिले में भी कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। कुछ इलाकों में बारिश हल्की रहेगी जबकि कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है।

आसान शब्दों मे जानें, आखिर ‘बादल फटना’ होता क्या है

SHARE