नुकसान झेलकर भी दूसरों की सेवा में जुटे स्थानीय लोग

मंडी।। कोटरोपी में देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने कई लोगों की जिंदगियां तबाह कर दी हैं। NDRF और आर्मी की टीम के साथ-साथ स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मोर्चा संभाले हुए हैं और पीड़ितों को हर संभव मदद दे रहे हैं।

 

 

घटना में स्थानीय लोगों ने भी अपने घरों को खो दिया है लेकिन फिर भी इसकी परवाह किए बिना वह लोगों की मदद में जुटे हैं। स्थानीय महिलाएं रात भर से राहत कार्य में जुटी टीमों को पानी पीला रही हैं तो वहीं स्थानीय युवा बचाव दल की रस्सियां आदि खींचकर मदद दे रहे हैं।

 

 

‘समाचार फर्स्ट’ की रिपोर्ट के मुताबित इनमें से कुछ ने इस भयंकर लैंडस्लाइड में अपने घरों को खो दिया है, लेकिन इनकी सिर्फ यहीं इच्छा है कि वह किसी को जिंदगी को बचा पाएं। इससे पहले स्थानीय महिलाओं ने मलबा भी उठाया था।

SHARE