आ रहा है विधानसभा चुनाव पर In Himachal ओपिनियन पोल

शिमला।। हिमाचल प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। किस सीट पर कौन भारी पड़ सकता है और किसी पार्टी के सत्ता में आने की संभावनाए हैं, इसे लेकर In Himachal रविवार को ओपिनियन पोल जारी करने जा रहा है। ‘इन हिमाचल’ ने जनता मे मूड को भांपने के इरादे से प्रदेश की सभी 68 सीटों पर विभिन्न व्यक्तियों से बात की और उनकी पसंद पूछी। ऐसा करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखा गया। पुरुषों, महिलाओं, बुजुर्गों और युवा मतदाताओं से समान रूप से फीडबैक लिया गया है।

 

‘इन हिमाचल’ ने सभी सीटों पर लगभग 1000 लोगों से बातचीत की है। यह स्पष्ट करना ज़रूरी है कि बैजनाथ, चुराह, करसोग, भरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, शिलाई और रेणुका सीटों का सर्वे करीब 500 लोगों के रुझान पर आधारित है। सर्वे के वक्त इस बात ध्यान रखा गया है कि जिनकी राय ली गई, वे किसी राजनीतिक पार्टी से सक्रिय कार्यकर्ता या पदाधिकारी न हों।

 

रविवार सुबह 10 बजे In Himachal का ओपिनियन पोल आप हमारी वेबसाइट या फेसबुक पेज के माध्यम से पढ़ पाएंगे।

SHARE