गुड़िया केस: सीबीआई को फिर फटकार, मिली 25 अक्तूबर की मोहलत

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई ने बुधवार को हाई कोर्ट ने पांचवीं बार स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। मामले की जांच में हुई प्रगति को लेकर हाई कोर्ट नाखुश दिखा। कोर्ट ने टिप्पणी की कि अगर सीबीआई के बस की बात नहीं है तो मामले की जांच एनआईए से क्यों न करवाई जाए।

 

बुधवार को सीबीआई ने बंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट सौंपी। कोर्ट को बताया कि वैज्ञानिक ढंग से मामले की जांच चल रही है और आरोपियों के नार्को टेस्ट की रिपोर्ट अभी आई नहीं है और यह 16 अक्तूबर को आएगी। सीबीआई ने कहा कि इस रिपोर्ट को भी कोर्ट के सामने रखा जाएगा।

 

गुड़िया मामले में कोर्ट सीबीआई की जांच से नाखुश दिखा और कहा कि 25 अक्तूबर तक मामले की फाइल रिपोर्ट पेश करे।

SHARE