गद्दी समुदाय पर लाठीचार्ज: पुलिस से मांगे कॉलर पकड़ने के सबूत

धर्मशाला।। हिमाचल के धर्मशाला में प्रदर्शन कर रहे गद्दी समुदाय पर लाठीचार्ज के मामले की जांच करने पहुंची अनुसूचित जनजाति आयोग की 6 सदस्यीय टीम ने डीजीपी सोमेश गोयल, डीआईजी, जिला कांगड़ा के एसपी रमेश छाजटा, डीसी सीपी वर्मा और एसडीएम श्रवण मांटा से रिपोर्ट ली।

 

आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार सहाय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि एसपी ने घटना का वीडियो भी दिखाया। आयोग को बताया गया कि प्रदर्शनकारियों ने एसएचओ मैकलोडगंज की कॉलर पकड़ ली थी। इसके बाद ऐसी घटना हुई। मगर चेयरमैन ने कहा कि पुलिस का यह तर्क हजम नहीं हो रहा है, क्योंकि इस संबंध में प्रशासन ने कोई तथ्य पेश नहीं किया।

 

उन्होंने कहा कि पीड़ित गद्दी समुदाय के लोगों की ओर से पेश किए तथ्यों से साफ लग रहा है कि लाठीचार्ज हुआ है। अधिकारियों के तथ्य सिद्ध होते दिख नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि आखिर हिमाचल जैसे शांत राज्य में लाठीचार्ज जैसी घटना कैसे हो गई। कहा कि दोनों पक्षों को सुुना गया है। अब दिल्ली जाकर मामले की तथ्यपरक जांच की जाएगी। आयोग विष्लेषण करेगा कि घटना के पीछे जिम्मेदारी किसकी बनती है। दोष साबित होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

SHARE