फर्ज़ी है नड्डा का स्टिकर चिपकाने वाली तस्वीर

शिमला।। जैसा कि ‘इन हिमाचल’ ने अपने एक सहयोगी पोर्टल की खबर छापते वक्त आशंका जताई थी कि तस्वीर फोटोशॉप हो सकती है, वैसा ही निकला। छानबीन में पता चला कि किसी ने शरारत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर बदल दी है। मूल तस्वीर में धूमल जहां अपनी तस्वीर वाला स्टिकर चिपका रहे थे, किसी ने फोटोशॉप के जरिए उसमें बदलाव करके प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा की फोटो लगा दी थी।

 

असलियत में प्रेम कुमार धूमल जो तस्वीर लगा रहे थे, उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्हीं की तस्वीर थी। देखें:

प्रेम कुमार धूमल
असली तस्वीर

मगर जैसा कि हमने कहा था, किसी ने इसमें बदलाव किया और नड्डा की तस्वीर ऐड कर दी। नीचे देखें:

प्रेम कुमार धूमल
नकली तस्वीर

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर 1 अगस्त को इस तस्वीर को पोस्ट किया था। यह तस्वीर हमीरपुर जनसंपर्क की है। उनकी मूल पोस्ट यह है:


इससे पता चलता है कि टेक्नॉलजी के इस दौर में कितना सजग रहने की जरूरत है। गौरतलब है कि इंटरनेट, खासकर फेसबुक और व्हाट्सऐप पर फर्जी खबरों की बाढ़ आई हुई है। ऐसे में हम सभी की भी जिम्मेदारी बनती है कि कुछ भी पब्लिश करने से या शेयर करने से पहले दो-बार जांच करें।

वैसे हमने पिछली खबर को छापते वक्त भी बताया था कि तस्वीर की प्रामाणिकता पर संदेह है, फिर भी हम भविष्य में और सजग रहने की कोशिश करेंगे।

SHARE