सिरमौर में दलित अधिकार कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या

नाहन।। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के शिलाई में बकरास के एक दलित अधिकार कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। अधिवक्ता केदार सिंह जिन्दान का शव मिला था और कुछ दूर एक स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी। शुरू में पता नहीं चल पा रहा था कि हत्या हुई है या हादसा मगर अब पुलिस ने इसे शुरुआती जांच के बाद हत्या का मामला माना है।

शुक्रवार सुबह हुई इस घटना को लेकर पुलिस ने गाड़ी के मालिक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है। गाड़ी के मालिक बकरास पंचायत के उप प्रधान हैं और उनके साथ गोपाल सिंह को भी डीटेन किया गया है।

पुलिस हत्या के कारण जानने के लिए पूछताछ कर रही है। ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि गाड़ी से कुचलने से पहले उनकी लाठियों से पिटाई भी की गई थी।

केदार सिंह जिन्दान शिमला में वकालत करते थे और दलितों के शोषण और उनके अधिकारों से जुड़े मामलों को लेकर आवाज उठाथे थे। उनके साथ पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी।

इससे पहले इस खबर को लेकर जो जानकारी आई थी, उसे नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आप पढ़ सकते हैं

सिरमौर में रहस्यमय हालात में मृत मिले दलित अधिकार कार्यकर्ता

SHARE