भाजपा वाले तो अपने बाप को भी नहीं बख्शते: वीरभद्र सिंह

एमबीएम न्यूज नेटवर्क, मंडी।। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने मंडी में भाषण देते हुए कहा कि  भाजपा वाले अपने बाप को भी नहीं बखशते। उन्होंने गुड़िया केस को लेकर बीजेपी द्वारा किए गए आंदोलन के संदर्भ में यह बात कही। सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री के इस बयान को गरिमाहीन बताया जा रहा है।

 

मंडी में वीरभद्र सिंह ने कहा, ‘भाजपा कोटखाई के गुडि़या प्रकरण को मुद्दा बनाना चाहती थी लेकिन इससे पहले ही उन्होंने पीएम को चिट्ठी लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग कर दी। ऐसा करने से भाजपा के पास सरकार पर आरोप लगाने का कोई मुद्दा नहीं रहा। भाजपा के पास आज प्रदेश में कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा वाले अपने बाप को भी नहीं बख्शते, मुझे क्या बख्शेंगे।’

एमबीएम न्यूज नेटवर्क का फेसबुक पेज लाइक करें

वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर मीडिया पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आए दिन मीडिया में खबरें आ रही हैं कि कांग्र्रेस में फूट है और यह फूट सिर्फ मीडिया में ही है जबकि संगठन पूरी तरह से मजबूत है। वीरभद सिंह ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से एकजुट है और पूरी एकजुटता के साथ चुनावों में उतरकर फिर से सरकार बनाने में कामयाब होगी।

(यह एमबीएम न्यूज नेटवर्क की खबर है और सिंडिकेशन के तहत प्रकाशित की गई है)

SHARE