गुड़िया केस: शिमला से लखनऊ भेजे गए लाखों रुपये की जांच शुरू

शिमला।। कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस के बारे में ऐसी जानकारी सामने आई है चौंकाने वाली है। पता चला है कि सीबीआई अब शिमला से लखनऊ के एक बैंक खाते में भेजी गई लाखों रुपये की रकम की जांच कर रही है। न्यूज 18 हिमाचल के मुताबिक सीबीआई को शक है कि यह रकम इस मामले की जांच में शामिल एक अधिकारी तक पहुंचाई गई है।

खबर के मुताबिक सीबीआई यह पता लगाने में जुटी है कि खाता किसका है और लाखों रुपये किसने लखनऊ दिए। ट्रांजैक्शन की जानकारी के बाद सीबीआई ने मामले में संदिग्ध नेपाली सूरज की हिरासत में मौत के मामले में बंद पुलिस अधिकारियों के जांचों की भी पड़ताल की है।

कहा जा रहा है कि अगर सीबीआई को इस खाते से संबंधित लिंक मिलता है तो पूरे के पूरे मामले को सुलझाने में कामयाबी मिल सकती है। फिलहाल सीबीआई को पता नहीं चल पा रहा है कि गुड़िया के साथ रेप करने के बाद उसे मारा किसने। अभी वह एक संदिग्ध की हिरासत के मौत में मामले को ही सुलझा पाने का दावा कर पाई है।

SHARE