गुड़िया केस: हाई कोर्ट ने CBI के डायरेक्टर को तलब किया

शिमला।। हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने कोटखाई रेप ऐंड मर्डर केस में सीबीआई के डायरेक्टर को अगली सुनवाई में हाजिर रहने का आदेश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 18 अप्रैल को होगी। दरअसल अदालत इस बात से नाराज है कि मामले के लगभग नौ महीने बीत जाने के बाद भी सीबीआई खाली हाथ है।

बुधवार को सीबीआई ने बंद लिफाफे में सीबीआई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की। हाई कोर्ट ने कहा कि फाइनल रिपोर्ट अगली सुनवाई को दाखिल करे।

हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया है।

बता दें कि अभी तक पुलिस गुड़िया केस के आरोपियों का पता लगाने में नाकाम रही है। हालांकि शुरू में पकड़े गए संदिग्ध सूरज की हत्या के मामले में उसने आईजी और एसपी समेत नौ पुलिसवालों को गिरफ्तार किया है।

मामले को हल करने में हो रही देरी पर सीबीआई के वकील का कहना है कि पुलिस ने शुरू में ही सारे सबूत नष्ट कर दिए थे, इस कारण मामले को सुलझाने में समय लग रहा है।

SHARE