वीरभद्र के करीबी रहे पूर्व कांग्रेस MLA नीरज भारती के खिलाफ केस दर्ज

शिमला।। पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान सीपीएस रहे ज्वाली के तत्कालीन विधायक नीरज भारती पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर बीजेपी की एक नेता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर यह कदम उठाया है।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी रहे नीरज भारती सोशल मीडिया पर लंबे समय से आपत्तिजनक व्यवहार कर रहे हैं। मगर यह पहला मौका है जब उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई हुई है।

शिमला के ढली पुलिस स्टेशन में महिला नेता द्वारा की गई शिकायत के आधार पर मामला दर्ज हुआ है। पुलिस का कहना है वह छानबीन कर रही है।

नीरज भारती के खिलाफ आईपीसी की धारा 354डी और 509 और आईटी ऐक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Congress MLA from Himachal Pradesh Neeraj Bharti

गौरतलब है कि नीरज भारती ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद कथित तौर पर उनके लिए आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए थे और इसी को लेकर यह विवाद आगे बढ़ निकला था।

नीरज भारती के खिलाफ इन हिमाचल लंबे समय से आवाज उठाता रहा है। उनसे बयानों और अन्य घटनाओं पर जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें।

SHARE