हिमाचल की बेटी ने स्कीइंग में देश को दिलाया पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल

शिमला।। मनाली की रहने वाली 21 साल की आंचल ठाकुर ने भारत को स्कीइंग में पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल दिलाया है। स्कीइंग की अंतरराष्ट्रीय संस्था फेडरेशन डि स्की द्वारा आयोजित एल्पाइन एजेर 3200 कप में आंचल ने कांस्य पदक जीता है।

आंचल अभी तुर्की में हैं। वहां से उन्होंने अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि कई महीनों की मेहनत सफल हुई है। उन्होंने कहा कि मेरी शुरुआत अच्छी रही और इसी कारण मुझे मेडल जीतने में सफलता मिली।

आंचल के पिता रोशन ठाकुर विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी जनरल हैं। उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि यह बड़ी उपलब्धि है और स्कीइंग से जुड़े भारतीयों को इसपर गर्व है।

आंचल अभी तुर्की में हैं

हालांकि उनका कहना है कि केंद्र की तरफ से स्कीइंग के प्रमोशन को लेकर कोई खास मदद नहीं मिलती और इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता।

आंचल को शुभकामनाएं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में भी स्कीइंग की अपार संभावनाए हैं मगर इस तरफ ध्यान नहीं दिया जाता।

SHARE