नैना देवी-आनंदपुर साहिब के बीच रोपवे के लिए MoU साइन

चंडीगढ़।। नैना देवी और आनंदपुर साहिब के बीच बनने वाले रोपवे के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग साइन हो गया है। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चंडीगढ़ में एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

यह रोपवे धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से लाभदायक होगा। गौरतलब है कि पंजाब के आनंदपुर साहिब और हिमाचल में नैना देवी मंदिर में पंजाब और देश-विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ऐसे में दोनों धर्मस्थलों को आपस में जोड़ने वाले इस रोपवे को काफी अहम माना जा रहा है।

गौरतलब है कि पहले भी इस रोपवे को बनाने की बातें होती रही हैं। साल 2014 में प्रदेश की तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय इस प्रॉजेक्ट को रद कर दिया गया था।

पंजाब भवन में एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि यह धार्मिक पर्यटन के लिए बड़ा कदम होगा। वहीं पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हिमाचल के मुख्यमंत्री की इस कोशिश को सराहा और कहा कि दोनों सरकारों की कोशिश रंग लाई है। इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद थे।

देखें, दोनों स्थानों के बीच कितनी दूरी है

SHARE