दिवाली पर बद्दी में सबसे प्रदूषित, कांगड़ा में सबसे साफ रही हवा

शिमला।। हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से करवाई गई हवा की मॉनिटरिंग से पता चला है कि सोलन जिले में बद्दी हाउज़िंग बोर्ड वाला इलाका दिवाली पर सबसे ज्यादा प्रदूषित था जबकि कांगड़ा जिले का डमटाल सबसे साफ था।

हवा की शुद्धता को RSPM कॉन्सेन्ट्रेशन के आधार पर किया था। परवाणू, पावंटा साहिबा, काला अंब और मनाली के अलावा अन्य जगहों पर सल्फर डाइऑक्साइड के मानक मापे जाने की सीमा से नीचे रहे और नाइट्रोजन के ऑक्साइड्स का घनत्व भी सुरक्षित मानकों के पास रहा।

हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिवाली पर हवा की गुणवत्ता जांची ताकि पटाखे छोड़ने और 31 अक्तूबर से लेकर 7 नवंबर के बीच अन्य गतिविधियों का इस पर क्या प्रभाव पड़ता है। 

शिमला, परवाणू, धर्मशाला, डमटाल, पावंटा साहिब, काला अंब, ऊना, सुंदर नगर, बद्दी, नालागढ़ और मनाली में यह मॉनिटरिंग की गई थी।

SHARE